सपने में मकान गिरते हुए देखना ।
सपनों की हमारी सीरिज ‘हर सपना कुछ कहता है’ में, आज हम जानेगें कि ‘सपने में मकान को गिरते हुए देखने’ का क्या मतलब हो सकता है। आप तो जानते ही हैं कि, जो भी सपना हम रात को सोते हुए देखते है, उस सपने का कुछ न कुछ मतलब अवश्य होता है। दोस्तो, हमारे सपनो के प्रोग्राम में किसी ने हमसे अपने एक सपने के बारें में पूछा कि सपने में मकान को गिरते हुए देखने का क्या मतलब होता है? उन्होंने बताया कि सपने में उन्होंने देखा कि वो एक मकान बना रहें है। मकान का पूरा ढाँचा बना दिया गया है। छत भी लग गयी है, लेकिन अचानक सपने में कुछ ऐसा हुआ कि मकान बनाते बनाते मकान का कुछ हिस्सा गिर गया, इसका क्या मतलब हो सकता है।
सपने में मकान बनाते हुए देखना को बहुत शुभ माना गया है, लेकिन मकान बनाते बनाते मकान का गिर जाना जैसे आपने एक मंजिल बनायीं या ग्राउंड फ्लोर ही बनाया और बनाते हुए उसमे कुछ प्रॉब्लम आ गयी और मकान गिर गया या कोई मजदुर गिर गया और उसे चोट लग गयी। ऐसा सपना अचानक किसी परेशानी के आने की ओर इशारा करता है।
सपने में मकान का गिरते हुए देखना, आप के किसी प्रोजेक्ट में आने वाली दिक्कतों की ओर इशारा करता है। ऐसा जरुरी नहीं कि आप मकान ही बना रहें हो या मकान बनाने की सोच रहें हो। आप जो भी काम कर रहें हैं, उसी में कोई ऐसी सुचना या परेशानी आ सकती है, जिसका आपको सामना करना पड़े। ऐसा सपना संकेत करता है कि आपके काम से जुडी हुए कोई परेशानी या काम में कोई बाधा आएगी, जैसे आपका कोई काम चल रहा था, उसमे कोई परेशानी आ गयी या कोई प्रोजेक्ट आपको मिलने वाला था और किसी वजह से उस प्रोजेक्ट के मिलने में कोई बाधा आ गई या किसी डिपार्टमेंट से कोई परेशानी आ गई, अर्थात किसी न किसी तरह छोटी मोटी धन की हानि की ओर इशारा करता है।
यदि आपको कोई ऐसा सपना आता है, तो आपको किसी भी मंदिर, मस्जिद या गुरूद्वारे में जाना चाहिए। आप जिस भी भगवान् को मानते है, उनका कोई पाठ कर लेना चाहिए या आप अपने घर में बैठकर किसी भी भगवान् का पाठ कर सकते है। इससे सपने के प्रभाव में कमी आएगी। आप तो जानते ही है कि भगवान् की प्रार्थना में कितनी शक्ति होती है। आपको बस उसी शक्ति पर विश्वास करना चाहिए, वो सभी बाधाओं को दूर करते है।
स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहें !