कोरोना का असर मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, इम्पोर्ट एक्सपोर्ट पर।

कोरोना का असर मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, इम्पोर्ट एक्सपोर्ट पर

कोरोना महामारी के असर ने देश ही नहीं पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को तोड़ कर रख दिया है। ऐसे में हम क्या इस मंदी के दौर से कभी उभर पाएंगे? इस मंदी के दौर में कोरना का बहुत बुरा असर मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, इम्पोर्ट एक्सपोर्ट पर भी पड़ा है। ऐसे में मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, इम्पोर्ट एक्सपोर्ट से जुड़े लोगो के मन में कई तरह के सवाल है, तो आइये जानते है आपके पूछे गए सवालों के जवाब ज्योतिष आचार्य डाक्टर प्रेम कुमार शर्मा जी के द्वारा –

प्रश्न – इस समय देश और पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है आपने पहले बताया था कि इंडस्ट्रियल सेक्टर में भी ग्रोथ होगी, तो इंडस्ट्रियल सेक्टर में ग्रोथ कब तक होने की सम्भावना है अभी हम दुसरे देशो पर निर्भर है, तो क्या है मुमकिन है कि हमारा देश ऐसा कोई प्लान लेकर आएगा, जिससे हम हमारे देश के अंदर मैन्युफैक्चरिंग कर सकेंगे, तो क्या कहते है इसके बारें में आपके सितारे

उत्तर – आपने जो सवाल पूछा है इंडस्ट्री के बारें मे बिलकुल सही है। इंडस्ट्री के स्वामी शनि है। शनि टेक्नोलॉजी के भी स्वामी है। यही टेक्नोलॉजी हमें कोरोना वाइरस से बचने के लिए नई नई टेकनीकस भी देगी और दे भी रही है। आप देखिये रोज कई जगहों पर रिसर्च भी हो रही है। वेंटीलेटर्स आ रहे है। छोटे लेवल पर भी लोग नए-नए इन्वेंसन लेकर के आ रहे है। जैसा की हमने बताया था, शनि टेक्नोलॉजी के स्वामी है। आज इस दौर में  डॉक्टर्स के लिए भी ऐसा सिस्टम बन गया है कि वो अपने कमरे में विडियो चैट के जरिये मरीजों को प्रॉपर तरीके से अटेंड कर रहे है और ये शनि जी ही कर रहे है। यदि शनि जी सिर्फ ख़राब करना चाह रहे होते तो, वो टेक्नोलॉजी देते ही नहीं, हां ये है कि हिंदुस्तान में ये साल थोडा टफ रहने वाला है, लेकिन अगले साल के लिए हमारी उम्मीदे काफी अच्छी है। हिंदुस्तान की जो दुसरे देशो पर निर्भरता है वो भी बेहतरीन तरीके से कम होने वाली है। आप देखेंगे नवम्बर 2020 से चीजे बेहतर होना शुरू हो जाएँगी। काफी चीजे कण्ट्रोल में आना शुरू हो जाएँगी और अप्रैल 2021 से इंडस्ट्री बहुत अच्छे से ग्रोथ करने लगेगी। लोगो को रोजगार मिल जायेगा। बाहर से सामान लाने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। अभी आपने देखा ही कि जब हिंदुस्तान के अंदर मास्क की दिक्कत आने लगी थी, तो हर घर में माक्स बनने शुरू हो गए, यहाँ तक की पुलिस वाले, सीआरपीएफ वालों ने भी माक्स बनाने शुरू कर दिए थे। इसका मतलब हमारी सरकार इस काम में लगी हुई है। इंडस्ट्रीज में जल्द ही सुधार आएगा। चाहे वो छोटी इंडस्ट्री लगाये या बड़ी इंडस्ट्री लगाये या फिर विदेशी कंपनिया आये उसकी भी पूरी संभावनाएं आने वाले समय में बनेगी। जिससे हमारे देश में रोजगार बढेगा। आने वाले समय में हिन्दुस्तान की इकॉनमी में बहुत सुधार आएगा। शनि जी भी इसमें मदद करेंगे और इंडस्ट्री में बेहतर तरीके से सुधार अप्रैल 2021 से होने लगेगा, लेकिन हां ये सुधार आपको नवम्बर 2020 से दिखना शुरू हो जायेगा।

प्रश्न – अप्रैल 2021 में अभी एक साल बाकी है नवम्बर से आपने बताया कि चीजे बेहतर होना शुरू हो जाएँगी क्या आपको सितारों के अनुसार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कोई ऐसा डेवलपमेंट नजर आता है, जिससे आपको लगता हो कि हम कुछ नया अचीव कर सकते है, जिससे हमें लगे की हमारा दुनिया में नाम हो गया  

उत्तर – देखिये ऐसी टेक्नोलॉजी बनेगी जिसमें हिन्दुस्तान हिन्दुस्तानियों की ही मदद नहीं करेगा बल्कि पूरी दुनिया की मदद करेगा। आपने पहले पूछा था कि हमारा देश इम्पोर्ट पर ही निर्भर क्यों है। एक्सपोर्ट पर क्यों नहीं। तो अब हमारा देश एक्सपोर्ट की तरफ जाना शुरू हो जायेगा। दवाइयों के क्षेत्र में हमारी टेक्नोलॉजी बहुत अच्छी होगी। आगे कुछ और टेक्नोलॉजी भी आएँगी, जिससे हमारे देश से चीजे बाहर के देशो में एक्सपोर्ट होंगी। इससे लोगो को रोजगार भी मिलेगा और इन्सिक्युरिटी भी ख़त्म होंगी और यदि सबके पास काम होगा तो, फिनांशियल ग्रोथ भी अपने आप शुरू हो जायेगा। अभी शनि का जो प्रभाव है भले ही हिंदुस्तान और पूरी दुनिया को कस्ट दे रहा हो, लेकिन इसी दौर में हिंदुस्तान कामयाब भी हो जायेगा। शनि का प्रभाव ढाई साल तक रहता है, जिसमे तीन महीने निकल चुके है। शनि का प्रभाव शुरू के एक साल तक ज्यादा बना रहता है, उसके बाद चीजों में सुधार होना शुरू हो जायेगा। आगे हिन्दुस्तान की पोजीसन बेहतर बनाने में पूरी दुनिया मदद करेगी। इंडस्ट्री को प्रोत्साहन देने के लिए थोडा समय तो लगेगा। इसलिए इस समय हमें थोड़ी शांति बनाये रखनी चहिये।

प्रश्न – यदि आईटी की हम बात करें तो हम ग्लोबली कितनी कन्ट्रीज के लिए काम कर रहे है, तो क्या आपको वहां कोई जॉब इन्सिक्युरिटी नजर आती है, जैसा कि हम जानते है कि इससमय लोगो की जॉब्स जा रहीं है  सैलरी भी काटी जा रही है आईटी में भी लोगों के मन में इस चीज को लेकर निराशा है तो क्या आगे भी बाहर से हमारे पास बिज़नस आता रहेगा  

उत्तर – आपने जो आईटी से जुड़ा सवाल पूछा है, इसे हम दो हिस्सों में बाटते है, एक आईटी वो जो हमारे बहुत सारे लोग विदेशों में रह रहे है और आईटी सेक्टरस से जुड़े है, तो इस समय हो सकता है उनको कुछ परेशानी का सामना करना पड़े। कुछ ऐसे हालातों का सामना करना पड़े, जिसके लिए वो मेंटली तैयार नहीं हो। विदेशों में रह रहे हिन्दुस्तानियों के लिए इससमय आईटी में जॉब इन्सिक्युरिटी हो सकती है और यदि हम इंडिया में आईटी सेक्टर की बात करते है तो हमने पहले भी एक बात कहीं थी कि हिन्दुस्तान में हमारे ऐसे ऐसे क्रिएटिव माइंड वाले यंगस्टर है, जिन्होंने ऐसी टेक्नोलॉजी ला दी है कि डॉक्टर्स मरीज को बिना हाथ लगाए ऑनलाइन विडियो के जरिये आमने – सामने बात कर सकते है और उनका इलाज कर सकते है। इसका मतलब साफ़ है कि हिंदुस्तान के अंदर आईटी को प्रोत्साहन जरुर मिलेगा। अभी जो समय है, वो शनि का पीरियड है। ये ढाई साल का सफ़र है, लेकिन हां आप देखेंगे कि आईटी में सुधार अप्रैल 2021 से होना शुरू हो जायेगा। आईटी सेक्टर में बहुत तेजी से कण्ट्रोल होने लगेगा। शनि टेक्नोलॉजी के स्वामी है। शनि इंडस्ट्री के भी स्वामी है और शनि एग्रीकल्चर के भी स्वामी है, तो इन सभी चीजो में फायदा होगा। इसलिए अभी कुछ समय तक हमें शांति बनाये रखनी पड़ेगी।

घर में रहें ! सुरक्षित रहे !

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *