सपने में बारिश होते हुए देखने का मतलब|
दोस्तो, आज हम बात करेंगे कि सपने में बारिश होते हुए देखना या बारिश में भीगने का क्या मतलब हो सकता है? हम सब ने अपना बचपन देखा हुआ है, जब हम बहुत छोटे थे तब बारिश में नहाया करते थे, बरसात का आनंद लेते थे। दोस्तो, हर व्यक्ति ने किसी ना किसी दौर में बारिश में भीगने का आनंद लिया होगा, लेकिन कभी-कभी हम भीगना चाहते है और कभी-कभी हमें भीगना पड़ता है। सपने में बारिश में भीगने का संकेत जानने के लिए सबसे पहले हमें ये देखना पड़ेगा, कि जब हम सपने में भीग रहे है, तो हम कैसा महसूस कर रहें है।
हम बारिश का आनंद ले रहे है या हमें बारिश में भीगने में कोई आनंद नहीं आ रहा है, बल्कि चिंता हो रही है, कि हमारे जूते भीग रहे हैं या कपडे ख़राब हो रहे हैं। इन दोनों ही बातो के अलग-अलग अर्थ हो सकते हैं।
सपने में जब भी आप बरसात होते हुए देखते हैं, तो यदि आप बरसात का आनंद ले रहें है, आपको कोई घबराहट नहीं है, भीगने का कोई डर नहीं है, कपडे ख़राब होने का भय नहीं है, जुते ख़राब होने का भय नहीं है, आप मस्ती में भीगते हुए जा रहें है, आपको कोई ट्रेन या बस पकडनी है आप मस्ती से भीगते हुए दौड़ रहे है तो ये किसी ना किसी ख़ुशी की तरफ इशारा करता है, क्योंकि आप बारिश का आनंद ले रहें है तो ये किसी रिश्ते को लेकर किसी ख़ुशी को जाहिर करता है।
देखिये जो पानी होता है वो हमारे इमोशंस अर्थात चन्द्रमा को रुल करता है, इसका मतलब आप किसी रिश्ते के इमोशंस का आनंद ले रहे है और कोई न कोई खुशखबरी घर में आ सकती है। यदि आप किसी बड़ी उम्र से गुजर रहें है, तो हो सकता है, आपके बच्चो को लेकर कोई खुशखबरी आ जाये। यदि आप युवा अवस्था में है, तो आप किसी के साथ रिलेशन में आ सकते है और यदि पहले से रिलेशन में है, तो हो सकता है कि आपके रिलेशन में एक खुबसूरत मोड़ आने वाला हो।
दूसरी ओर सपने में यदि आप देखते है, कि बारिश हो रही है और आप सड़क पर चलते जा रहें है, आपके पास कोई साधन नहीं है, आपने अपना ट्राउजर ऊपर उठाया हुआ है और हाथ में बैग पकड़ा हुआ है, आप पानी के अंदर चलते जा रहें है, आपका मन परेशान है, आप बारिश का आनंद नहीं ले रहें है, बल्कि आपको चिंता है कि आपके कपडे भीग रहें है। आपके अपने जूते ख़राब होने का डर है, तो ये सपना किसी टेंशन की ओर इशारा करता है। ऐसा सपना आपके जीवन में कोई आर्थिक तनाव या फिर किसी रिलेशन में चल रहे तनाव की ओर इशारा करता है।
सपने में बरसात में भीगना, मस्ती से भीगना, जीवन में आने वाली किसी ख़ुशी की ओर इशारा करता है और सपने में बारिश में भीगने में परेशानी महसूस करना, भविष्य में आने वाली किसी ना किसी परेशानी की तरफ इशारा करता है। जैसे कोई ऐसा रिलेशन जो आपको धोखा दे सकता है या कोई टेंशन या फिर रिश्ते में किसी बात को लेकर कोई ग़लतफ़हमी पैदा हो जाये, लेकिन आपको इससे डरना नहीं चाहिए।
यदि आपके रिश्तों में तनाव आ गया है या कोई ग़लतफ़हमी आ गयी है, तो आपको शिव जी की अराधना करनी चाहिए और ॐ नमो श्री सोमाय नमः मंत्र का उच्चारण करना चाहिए या फिर जिस धर्म को आप मानते है, देखिये सपनो और ज्योतिष का किसी धर्म से तालुक नहीं होता है, सपने हर व्यक्ति को आते है, हर व्यक्ति की कुंडली बनती है और उसका अपना प्रभाव होता है, आपके जीवन में आपके सपने का क्या महत्व है, दोस्तो लिखकर जरुर भेजिएगा, हमारे कमेंट बाक्स में बताईएगा कि आपने जो बरसात देखी वो किस रूप में देखी, कैसा आपने महसूस किया, हमारे साथ जुरूर शेयर कीजियेगा, हम आपके सवालों के जवाब देने के पुरे प्रयास करेंगे।
स्वस्थ रहिये, सुरक्षित रहिये !