सपने में पागल देखने का मतलब|

सपने में पागल देखने का मतलब|

हर सपना कुछ कहता है, हर सपने का कोई ना कोई मतलब जरुर होता है। आज हम सपनो की सीरिज में बात करेंगे कि सपने में पागल देखने का क्या मतलब हो सकता है। आप अचानक रात को सपने में देखते है कि आपके परिवार का एक सदस्य पागलों की तरह हरकते करने लगा है। वो बहुत गुस्से में दिखाई दे रहा है। सपने में वो अपने कपडे फाड़ रहा है या किसी दुसरे व्यक्ति पर अटैक कर रहा है, जबकि असल जिंदगी में वो मेंटली बड़े स्ट्रोंग हैं, अच्छे दिल के हैं और शारीरिक रूप से बिलकुल स्वस्थ हैं, अच्छे पढ़े लिखे हैं और कभी किसी के साथ उन्होंने गलत व्यवहार नही किया है।

सपने में ऐसे व्यक्ति को पागल अवस्था में देखना, क्या सचमुच कुछ बुरे होने की ओर संकेत कर रहा है? या हो सकता है, आपने ऐसा अपने परिवार में नहीं देखा, आप सपने में किसी बाहर के व्यक्ति को देख रहें है, जो सड़क पर जा रहा है, वो सड़क पर उलटी-सीधी हरकते कर रहा है और लोग उस पर कुछ ना कुछ फेंक रहें हैं, वो व्यक्ति पागलों की तरह हरकते कर रहा है, आप गाड़ी से जा रहे है या सपने में पैदल जा रहे है तो ऐसी स्थिति का क्या मतलब हो सकता है?

दोस्तों, जब हम अपने ही परिवार के सदस्य को पागल अवस्था में देखते हैं, उन्हें बहुत गुस्से में देखते हैं, जिस व्यक्ति ने कभी किसी से कोई गलत व्यवहार नहीं किया हो, उसे लोगों के साथ गलत व्यवहार करते देखते है, तो ये आने वाली किसी आपदा की ओर संकेत करता है। ये आपदा आपके किसी परिवार के सदस्य को लेकर के या किसी रिश्तेदार को लेकर के आ सकती है। दोस्तों ये सपना संकेत करता है कि आपको किसी काम को लेकर या किसी चीज को लेकर उलझनबाजी का शिकार भी होना पड़ सकता है।

यदि आप सपने में देखते है, कि किसी पागल को लोग पत्थर मार रहें हैं, इसका मतलब आपकी जिन्दगी में कोई द्वन्द आ सकता है। आप किसी चीज को लेकर भ्रम का शिकार हो सकते है और यदि आप सपने में देखते है, कि किसी पागल ने आप पर अटैक कर दिया है, तो ये संकेत करता है कि कोई व्यक्ति आपके कामो को लेकर आपकी शिकायत कर सकता है। आपके लिए कोई मुसीबत खडी कर सकता है। सपने में किसी ने यदि आप पर अटैक किया इसका मतलब आपसे किसी को जलन हो सकती है या हो सकता है, आपके बारें में कोई बुरा सोच रहा हो, ये उस चीज का दोस्तो इशारा है।

तो आज के सपने में हमने जाना कि सपने में पागल को देखना, पागल से मिलना या उसका आप पर अटैक करना, भविष्य में आने वाली किसी आपदा या परेशानी की ओर संकेत करता है।
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *