सपने में लड़ाई झगड़ा करते देखने का मतलब ।

सपने में लड़ाई झगड़ा करते देखने का मतलब ।
दोस्तो, कभी कभी हकीकत में, जिन्दगी में सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा होता है, लेकिन सपने में हम लड़ाई झगड़ा होते हुए देखते है। सपने में देखते है, कि अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा कर रहे है या फिर आप सपने में अपने माता-पिता से, भाई-बंधू से अर्थात अपनी फैमिली में किसी न किसी के साथ, किसी भी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा कर रहें है। आपकी जिन्दगी में हकीकत में सब अच्छा चल रहा है, मगर सपने में ग़लतफ़हमी, कलह, कलेश या अशांति देखते है, तो इसका क्या मतलब हो सकता है।

ऐसा बहुत सारे लोगों के साथ होता है, कभी- कभी हम किसी बात को दिल में लेकर बैठ जाते है, जैसे किसी ने कोई बात कही, और हमने उस बात को गलत समझ लिया और वो बात मन में बैठती चली गयी। उसने एक झगड़े का रूप ले लिया। सपने में लड़ाई झगड़ा करते देखने का मतलब है, कोई न कोई बात या ग़लतफ़हमी आपके दिमाग में बैठी हुई है, या हो सकता है, कोई ऐसी बात जो आप अपने परिवार को कहना चाहते है और नहीं कह पा रहे है। आपके अंदर एक डर है कि यदि मैंने ये बात अपने परिवारजनों को बताई, तो कहीं इससे कलह या अशांति ना हो जाये। कहीं मेरे शब्दों से उन्हें तकलीफ ना हो जाये।

वो जो बात आपने छुपा रक्खी है, उसके कारण आपको डर लग रहा है या कोई ऐसा गुस्सा जो आपके अंदर है जिससे आपने अंदर घबराहट पैदा हो रही है, क्योकि हकीकत में तो आप बोल नहीं सकते, तो सपने में लड़ाई-झगड़े के रूप में बाहर आ रहा है। आपको अपने रिश्तों पर विश्वास करना चाहिए। जो भी बात आप कहना चाहते है, कहने की आदत डालिये। अच्छे मन से, अच्छे शब्दों के साथ कहिये, जिससे आपके शब्दों से किसी को तकलीफ भी ना हो।

ये सपना संकेत करता है कि कहीं ना कहीं आप कुछ चीजे अपने मन के अंदर छुपायें हुए है, जिसके खुल जाने की वजह से आपको लड़ाई-झगड़े, कलह का डर लग रहा है और वो सपने में लड़ाई-झगड़े के रूप में आपके सामने है।

इससे बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है, यदि आप किसी गरीब को या घर में आये किसी मेहमान को खाना खिलाते है, जैस दाल, चावल, सब्जी, रोटी तो उसके साथ एक आचार भी उन्हें खाने में दीजिये। इससे आपके सपने की नेगेटिविटी वाला प्रभाव ख़त्म हो जायेगा। ये छोटा सा उपाय, आप करके देखिये, इससे जरुर फायदा होगा।

स्वस्थ रहिये, सुरक्षित रहिये !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *