सपने में नौकरी मिलने या छुटने का मतलब।

सपने में नौकरी मिलने या छुटने का अर्थ।
दोस्तो, हमारे सपनों के प्रोग्राम, “हर सपना कुछ कहता है, मगर आपका सपना क्या कहता है” में हम बात करेंगे, यदि आप सपने में देखते है, कि आपको कोई जॉब मिल गयी है, आपका कोई नया काम शुरू हो गया है या आपको किसी प्रोजेक्ट में पार्टनरशिप मिल गयी है, तो क्या ये शुभ संकेत हो सकता है या क्या ये सपना किसी अच्छी खबर के आने का संकेत करता है? और दूसरी तरफ बात करें, ऐसे सपने की जिसमे आपने देखा कि आपको, नौकरी से निकाल दिया गया है तो इसका क्या मतलब हो सकता है। आज हम बात करेंगे, सपनो की सीरिज ‘हर सपना कुछ कहता है’ में कि सपने में किसी जॉब का मिल जाना और किसी जॉब का छूट जाना, काम का शुरू हो जाना या काम का बंद हो जाना, क्या संकेत करता है।

सपने में यदि आपने देखा कि आपको जॉब मिल गयी है, तो इसका मतलब आपका दिमाग इस बारें में बहुत ज्यादा सोच रहा था और यदि आप जॉब में हैं और आपकी जॉब में कोई समस्या नहीं चल रही है, तो ये सपना संकेत करता है कि आपको जॉब में तरक्की मिलने वाली है, कोई ख़ुशी का कार्य संपन्न हो सकता है या आपको कोई और नयी जिम्मेदारी मिलने के संकेत करता है। ऐसे सपने का मतलब हो सकता है कि आप अपने काम को बहुत अच्छा अंजाम दे सकते है, अर्थात सपने के अंदर नौकरी का मिलना, आपकी खुशियों में बढ़ोतरी का संकेत करता है।

सपने में आपकी नौकरी का छुट जाना या हाथ में आये किसी काम का छुट जाना या फिर सपने में किसी के साथ पार्टनरशिप का टूट जाना, किसी आने वाली परेशानी की ओर संकेत करता है। कभी-कभी ऐसा होता है, जैसे आप बहुत साफ दिल के हैं और बहुत बातें करते है, बातें करते समय आप अपनी जुबान पर कण्ट्रोल नहीं रख पाते तो ऐसे में यदि आप किसी से या अपने पार्टनर से कोई बात करते है तो आपको सोच समझ कर करनी चाहिए, जिससे किसी का बात का दूसरा मतलब ना निकल जाये और कोई काम टूटने की कगार पर ना आ जाये। सपने में नौकरी का छुट जाना या पार्टनरशिप का टूट जाना, किसी आने वाली आपदा की ओर संकेत करता है, जिसकी वजह से आपको मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है।

सपने के बुरे प्रभावों से बचने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते है। दोस्तो, जॉब के कारक ग्रह शनि जी माने जाते है और मज़दूर के भी कारक ग्रह शनि जी है तो सपने के कुप्रभाव को कम करने के लिए आपको किसी गरीब मज़दूर की मदद करनी चाहिए, जैसे भी संभव हो पाए, आप उसे खाना खिलाकर उसकी मदद कर सकते है या कुछ सहायक वस्तु देकर उसकी मदद कर सकते है या फिर आप उसकी आर्थिक रूप से भी मदद कर सकते है। ऐसा करने से आपके सपने का कुप्रभाव क्षीण होगा और यदि सपने में कुछ अच्छा देखा है तो उसका अच्छा प्रभाव बढ़ जायेगा।

आज सपने के अंदर हमने चर्चा करी जॉब का मिलना या जॉब का छूटना, काम का मिलना या काम का छुटना इन दोनों विषयों को हमने जाना। काम का मिलना किसी अच्छी खबर के आने का संकेत करता है, भले ही जॉब आपके पास है तो उसमे बढ़ोतरी हो जाएगी और काम का छुटना किसी न किसी टेंशन के आने की ओर इशारा करता है, तो हो सकता है इसके लिए आपको और ज्यादा मेहनत करनी पड़े।

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *