सपने में नदी – नहर में गिर जाना।

सपने में नदी – नहर में गिर जाना

हर सपना कुछ कहता है, हर सपना अपने आप में कोई न कोई सन्देश जरुर देता हैअब आपका सपना क्या कहता है, ये आज हम जानेंगे सपनो की सीरिज में| 

हमारी सपनो की सीरिज में किसी ने हमसे अपने एक सपने के बारें में पूछा, उन्होंने बताया कि उन्होंने सपने में देखा कि वो एक नहर की साइड जा रहे थे और वो बाइक पर थे, अचानक उन्होंने देखा सामने से एक ट्रक आ रहा था और वो खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए, शायद उनका ध्यान कहीं और था और अपनी बाइक के साथ नहर में जा गिरे, तो ये सपना क्या संकेत देता है? सपने में नदी, नहर या पानी के अंदर गिर जाना, चलती हुई गाड़ी के साथ गिर जाना, ऐसे सपने का क्या मतलब हो सकता है?

दोस्तो, जब भी हम सपने में ऐसे हालातो से गुजरते है, तो ये आने वाली किसी आपदा की ओर इशारा करता है आप अपनी बाइक के साथ नहर में गिर गए, भले ही अपने आप को बचाने के लिए गिरे, पर कहीं न कहीं आप नियंत्रण नहीं रख पाए और उसके बाद यदि आप पानी से बाहर अपनी बाइक के साथ निकल भी आये तो ये संकेत करता है कि कोई ना कोई परेशानी आएगी और उस परेशानी का समाधान भी हो जायेगा 

यदि आपने सपने में देखा कि आप पानी के अंदर डूब गए और सुबह भयभीत होकर उठ गए है, तो ये किसी भयानक परेशानी के आने की तरफ इशारा करता है ये जरुरी नहीं कि ये परेशानी आपके ही साथ हो, ये आपके किसी रिश्तेदार के साथ भी हो सकती है, आपके रिश्ते में किसी के हेल्थ से जुडी कोई परेशानी हो सकती है या हो सकता है, आपको कोई इमोशनल टेंशन भी मिल जायेआपके साथ बाइक भी था तो इसका मतलब चलती हुई गाड़ी में रुकावट आ जाना, ये आपके चलते हुए काम में रुकावट आ जाने के संकेत करता है यदि सपने में आपकी गाड़ी गिरी और आसानी से निकल भी गयी तो, इसका मतलब कोई परेशानी आएगी, लेकिन उसका हल भी निकल जायेगा 

यदि आप सपने में खुद को डूबते हुए देखते है और भयभीत हो जाते है, तो ये कभी-कभी किसी आने वाली आपदा की ओर संकेत करता है इस सपने को लेकर आपको ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए, यदि हो सके तो, आप किसी गरीब को भोजन करवा दीजियेगा। लेकिन ये ध्यान रखियेगा कि भोजन में चावल और आचार ना हो और सात्विक भोजन ही दीजियेगा और प्रभु से प्रार्थना कीजियेगा कि वो आपके सपने के नेगेटिव प्रभाव को कम करें 

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहे !  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *