सपने में मरे हुए लोग दिखाई देना|
दोस्तो, सपनों के इस प्रोग्राम, हर सपना कुछ कहता है, मगर आपका सपना क्या कहता है में, बात करेंगे कि सपनो में कई बार हम ऐसे लोगो को देखते है, जो लोग इस दुनिया में नहीं हैं। वो आपके पितृ, आपके परिवार के सदस्य भी हो सकते है, आपके रिश्तेदार या आपके दोस्त भी हो सकते है, जिनके साथ आपका घहरा नाता हो, जैसे माता-पिता, दादा-दादी, बुआ, चाचा-चाची| ये सपना इस बात पर भी निर्भर करता है कि इस सपने में आप उनको किस अवस्था में देख रहे हैं और किस पहर में देख रहे हैं। सपने के अंदर जिस व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो रही है, क्या वो व्यक्ति आपसे कुछ मांग रहें हैं या वो आपको कुछ दे रहें हैं या आप उनको ऐसे ही देख रहें हैं, ये सब बातें बहुत मायने रखती है, तो आज हम बात करेंगे ‘हर सपना कुछ कहता है’ कि सीरिज में सपने में मरे हुए लोग दिखाई देने का क्या मतलब हो सकता है?
जिनके साथ हमारे गहरे सम्बन्ध होते है, वो हमारे दादा-दादी हो सकते है, नाना-नानी हो सकते है या परिवार का कोई भी सदस्य हो सकता है, तो उनको सपने के अंदर देखने का क्या मतलब हो सकता है? कुछ लोगों की माने तो सपने में प्रेत आत्मा को देखना शुभ नहीं माना गया है। शास्त्रों में भी ऐसा मानते है कि ये शुभ नहीं होता है, उनके अनुसार ये संकेत करता है कि पित्रों की आत्मा तृप्त नहीं है, तो आइये जानते है पश्चिमी और भारतीय दोनों तरीकों से इस सपने का क्या मतलब हो सकता है।
सपने में यदि आपने किसी मृत व्यक्ति की आत्मा को देखा और आपने देखा कि वो आपसे गले लगकर मिल रहा है, तो ये शुभ संकेत नहीं है। ये सपना किसी न किसी आने वाली बुरी घटना का अंदेशा देता है और यदि आपने सपने में अपने परिवार के मृत व्यक्ति को देखा, जिनकी सपने में आपने बहुत बुरी हालत देखी, आपने देखा कि उन्होंने फटे-पुराने कपडे पहने हुए हैं और वो आपसे कुछ मांग रहे हैं, तो इसका मतलब उनकी आत्मा तृप्त नहीं हुई है या उनकी आत्मा को कहीं न कहीं शांति नहीं मिल पाई है।
ऐसे मे शास्त्रों में कहा गया है कि किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए और उनके निमित कुछ दान करना चाहिए, जैसे चावल का दान, दूध का दान किसी ब्राह्मण को या किसी जरूरतमंद को करना उत्तम होगा। यदि आप उनके निमित कुछ दान करते है और उनके निमित कोई शांति पाठ करवाते है, तो यकीन मानिये यह आपके लिए बहुत उत्तम परिणाम देगा| यदि वो आपसे कुछ मांग नहीं रहे, वो आपको कुछ देना चाह रहे है, इसका मतलब कुछ अच्छी खबर आने वाली है, आपका कोई बिगड़ा हुआ काम बनने वाला है।
दोस्तो कभी कभी ऐसा भी होता है कि परिवार में जो आपसे छोटे थे, वो दुनिया से चले जाते है, अभी उनकी शादी भी नहीं हुई थी और वो दुनिया से चले गए। ऐसे में सपने में उनकी शादी होते हुए देखना तो इसका क्या मतलब हो सकता है ? इसका मतलब है कि ये किसी अच्छी खबर के आने का संकेत करता है, कोई शुभ कार्य होने वाला है।
आप देखेंगे कि, पश्चिमी ज्योतिष के अनुसार, सपनो की व्याख्या करने का अलग तरीका होता है और भारतीय ज्योतिष के अनुसार सपनो की व्याख्या करने का तरीका अलग होता है। यदि आपने सपने के अंदर किसी मृत व्यक्ति को देखा है, तो ये इस बात के भी संकेत करता है कि आपका खर्च बढ़ने वाला है, भले ही वो किसी अच्छे काम में हो या किसी बुरे काम के लिए, लेकिन खर्च होने का अंदेशा बढ़ जाता है। यदि आपने मृत व्यक्ति को किसी बुरी अवस्था में देखा तो बेकार की चीजों पर खर्च करना पड़ सकता है, जैसे आपकी गाडी ख़राब हो गयी या किसी और चीज का नुकसान हो गया और यदि आपने सपने में मृत व्यक्ति को अच्छी अवस्था में देखा जैसे उनकी शादी हो रही है या और किसी अच्छे रूप में दिखाई दिए तो, इसका मतलब यह किसी ख़ुशी के आने का संकेत करता है, जिस पर आपको खर्चा करना पड़े जैसे आपकी नौकरी लग गयी या आपको कोई प्रोजेक्ट मिल गया और आपके दोस्त आपसे पार्टी मांग रहे है।
सपनो के बुरे प्रभावों को कम करने के लिए, क्या करें उपाय ?
यदि आपने सपने में मृत व्यक्ति को किसी भी अवस्था में देखा है तो, आपको सपने के बाद आने वाली अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी या सरोवर में जाकर के स्नान करना चाहिए। यदि आप ऐसा कर सकते है तो बहुत ही उत्तम है और यदि ये संभव नहीं है, तो आप घर में ही पानी में दो बूंद गंगाजल और थोडा सा कच्चा दूध मिलाकर स्नान कर सकते है और किसी ब्राह्मण को या किसी जरुरत मंद को चावल और दूध का दान करेंगे, तो बहुत ही उत्तम होगा, इससे आपके सपने का बुरा प्रभाव ख़त्म हो जायेगा और अच्छे प्रभावों की मात्रा बढ़ जाएगी।
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें !