ज्योतिष विद्या – सत्य या असत्य?

ज्योतिष विद्या – सत्य या असत्य?

ज्योतिष क्या है ? क्या हमें इस पर विश्वास करना चाहिए ? कुछ लोगो का मानना है कि ज्योतिषी बहुत बड़े फ्रौड होते है, ज्योतिष, कुछ नहीं बल्कि एक अन्धविश्वास है, असत्य है, उनका मानना है कि अगर यह सच होता तो हमें भविष्य में घटने वाली सारी घटनाओ का पता पहले ही चल जाता, लेकिन हम आपको बता दें कि ज्योतिष कोई कल्पना नहीं बल्कि शास्त्र है, विज्ञान है, जिसे हम ज्योतिष शास्त्र कहते है। यह पूरी तरह से गणित पर आधारित होता है। क्या आपने कभी किसी प्रोफेशनल ऐस्ट्रोलोजर, जो बहुत ज्ञानी हो उनसे पूछा है कि  आपकी लाइफ कैसी होगी। हां, ये माना जा सकता है कि कुछ ज्योतिषी फ्रॉड हो सकते है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र को असत्य मानने से पहले आपका ज्योतिष सिस्टम को जानना बहुत जरुरी है।

ज्योतिष कई तरह के होते है, जैसे नेटल एस्ट्रोलोजी, वैदिक एस्ट्रोलोजी आदि। कुछ लोग नेटल कुंडली में एक्सपर्ट हो सकते है, तो कुछ लोग बहुत बड़े वेदक हो सकते हैं, इसी तरह कुछ लोगो की होरोस्कोप पर पकड़ अच्छी हो सकती है, तो कुछ प्रश्न कुंडली के एक्सपर्ट होते हैं और कुछ ज्योतिषि मुनडेन एस्ट्रोलॉजी के एक्सपर्ट हो सकते हैं,  मुनडेन अर्थात सांसारिक, जो लोग Mundane एस्ट्रोलोजी के ज्योतिष शास्त्र को जानते है, ऐसे ज्योतिष देश दुनिया में कौन सी घटना कब घटने वाली है, इसका पता ज्योतिष गणित से लगा लेते है, जैसे बाढ़ कब आने  वाली है, किसी राज्य में या डिस्ट्रीक्ट में कोई घटना होने वाली हो या शासक के साथ कुछ शुभ- अशुभ होने वाला हो, कहीं भी देश दुनियां की जानकारी रखने के लिए उनकी Mundane एस्ट्रोलोजी पर अच्छी पकड़ होती है। इसलिए आपको जिस भी प्रकार की जानकारी चाहिए, उसके लिए आपको सही ज्योतिष ज्ञाता तक पहुचना जरुरी है।

उदहारण के तौर पर मान लीजिये आपके घुटनों में दर्द है और आप एक जनरल फीजीसियन के पास जाते है, वो आपको तुरंत आराम के लिए दवाई तो जरुर देंगे, लेकिन एक अच्छे हड्डी के डॉक्टर के पास जाने की भी सलाह अवश्य देंगे। इसी तरह यदि किसी व्यक्ति को हार्ट से रिलेटिड प्रॉब्लम है, तो हार्ट स्पेसिलिस्ट के पास जाने से ही फायदा होगा। ज्योतिष भी कई तरह की होती है। इसके लिए सही ज्योतिषी से ही समस्या का समाधान निकल सकता है।

इसीतरह ज्योतिष में भी कुछ लोग नेटल एस्ट्रोलॉजी को मानते है, तो कुछ होरोस्कोप को फॉलो करते है। सभी लोगो का अलग अलग ज्योतिष में विश्वास होता है। वही कुछ लोग ये भी कहते हैं कि हमें इन चीजों के बारें में कुछ नहीं पता है। यदि ज्योतिष के बारें में जानकारी नहीं है तो आप ऐसा कैसे कह सकते है कि ज्योतिष अन्धविश्वास है या असत्य है।

यदि आप किसी वेबसाइट में कोई जानकारी देखते है, जैसे आज की डेट आपके लिए लक्की साबित होगी या ये नंबर आपका लुक्की नंबर है और उसी डेट में आपके साथ कोई दुर्घटना या कोई परेशानी हो जाती है, तो आप कहते है कि ज्योतिषी फ्रॉड है। वो गलत बताते है। ऐसा नहीं होता है, क्योकि जब आप कोई राशि या जानकारी किसी समाचार पत्र में या किसी वेबसाइट पर देखते है, तो यह जनरली सभी के लिए होती है या उस राशि के कई व्यक्तियों के लिए होती है , वो किसी इंडिविजुअल व्यक्ति के लिए नहीं होती। बहुत सारे लोग इसे मनोरंजन  के रूप में देखते है। आपको भी इसे सामान्य तौर पर ही लेना चाहिए। यदि आपको अपने बारें में पर्सनली कोई सुझाव या जानकारी चाहिए, तो इसके लिए आपको किसी ज्योतिषी से मिलना पड़ेगा।

आमतौर पर यदि ज्योतिषी किसी को कुंडली देखकर ये बताते है कि उनको अपने हेल्थ का ध्यान रखने की जरुरत है, तो अक्सर लोग यह जानना ज्यादा जरुरी समझते है कि उनकी कुंडली के अनुसार पैसे आयेंगे कि नहीं, लेकिन पैसे से ज्यादा जरुरी हेल्थ है , वो कहते है ना जान है तो जहांन है, जिन्दगी है तो दुनिया भी है

ज्योतिष एक असत्य नहीं बल्कि पूर्ण विज्ञान है। ज्योतिष, पृथ्वी पर होने वाले ग्रहों और घटनाओ के खगोलीय स्थितियों के बीच के सम्बन्ध को  सरल रूप से बताते है। ज्योतिष के द्वारा ही किसी व्यक्ति के जन्म के समय सूर्य, चन्द्रमा और गृह की स्थिति से उसके चरित्र और भाग्य को प्रभावित करने वाले करक का पता चलता है। आप ज्योतिष से अपना भाग्य तो नहीं बदल सकते है, लेकिन हां परेशानियों का सामना करने में आसानी अवश्य हो जाती है। जब व्यक्ति चारो तरफ से परेशानियों में उलझा होता है, तो उसे ज्योतिष की याद आती है। ऐसे समय में किसी जानकार ज्योतिषी के सुझाव से किसी भी परेशानी का सामना करना आसान हो जाता है।

जैसे अभी कुछ समय पहले जब 19 दिसंबर में सूर्य ग्रहण हुआ था और 10 और 11 जनवरी के बीच में चन्द्र ग्रहण हुआ था। अर्थात पौष मास के अन्दर ही ये दो ग्रहण हुए थे। तो इसमें सूर्य, चन्द्रमा और अन्य ग्रहणों का अध्यन कर के जानकारी लेकर कारणों का पता लगाया जाता है। उसके बाद हमने एक रीजनल चैनल पर ये भविष्यवाणी भी की थी कि इस वर्ष कुछ अशुभ घटनाएँ घटेंगी और विदेशो में भी इसका प्रभाव पड़ेगा। दोस्तों जब कभी भी एक महीने के अन्दर दो ग्रहण एक साथ आते है तो बड़ी- बड़ी घटनाएँ घटती है और आपने देखा ही कि ये बहुत बड़ी कोरोना महामारी के रूप में हमारे सामने है, लेकिन ज्योतिषियों के द्वारा इन चीजों को बताने का तरीका अलग होता है, क्योकि ज्योतिष कभी भी किसी को डराने के लिए नहीं है बल्कि सच्चाई से अवगत करने के लिए होती है और अगर कोई समाधान है तो उससे भी व्यक्ति को अवगत कराया जाता है।

अच्छे ज्योतिषी कभी किसी को डराने का काम नहीं करते बल्कि सच्चाई को सुन्दर तरीके से बताते है और सही उपाय बताते है, जिससे व्यक्ति संतुस्ट हो सके। इसलिए ज्योतिष विद्या को असत्य मानने से पहले उसे जानना बहुत जरुरी है।

घर में रहे ! सुरक्षित रहे !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *