लॉक डाउन Covid – 19 हर भविष्यवाणी सत्य।
इस समय देश और पूरी दुनिया पर Covid -19 का कहर छाया हुआ है। कोरोना वायरस ने हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तबाही मचाई हुई है, जिसकी वजह से पूरी दुनिया लॉक डाउन के दौर से गुजर रही है और इसके साथ ही हमारी अर्थव्यवस्था भी मंदी के दौर से गुजर रही है। सभी लोग कोरोना वायरस के डर से घर में है और बहुत सारे लोग तो घरों में रह रह कर इतना परेशान हो गए है, कि उनके अंदर इनसिक्योरिटी आ गयी है। इस समय बहुत सारे लोगों को काम करने की अनुमति मिल गयी है, लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है जिनपर लॉकडाउन की वजह से बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है, तो ऐसे में बहुत सारे लोगों के सवाल थे, कि लॉक डाउन कब खुलेगा?
दोस्तों ये हमने पहले भी अपने ट्वीटस और वीडियोस के जरिये भविष्यवाणी की थी, कि 15 मई 2020 के बाद लॉक डाउन में 70 से 80 परसेंट रिलीफ मिलेगा। हमने ये भी बताया था, कि मई के महीने में ट्रांसपोर्टेशन जैसे रेल, बस, एरोप्लेन की भी शुरुवात हो जाएगी, जो कि आपने देखा कि 17 मई 2020 को लॉक डाउन के नियमो में बदलाव हुआ और लोगो को काफी हद तक रिलीफ मिला है। अभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस भी खुलने लग गए है, तो हमारे द्वारा लॉकडाउन पर कि गयी भविष्य वाणी सत्य साबित हुई।
कोरोना के कहर से भी हमें जल्द राहत मिलेगी, जैसे कि हम बार बार अपने वीडियोस और ट्वीटस के जरिये कहते आ रहे है, कि कोरोना के ऊपर 15 सितम्बर 2020 के बाद हिंदुस्तान के अंदर काफी हद तक कण्ट्रोल आ जायेगा, तो आप बिलकुल निश्चिंत रहिये और थोडा धैर्य बनाये रखिये। आप देखेंगे कि इस प्रभाव को कम करने के लिए बहुत जल्द दवाइयां और वैक्सीन भी आने वाली है। आमतौर पर किसी भी वैक्सीन को आने में बहुत समय लग जाता है, लेकिन अब वैक्सीन आने में समय नहीं लगने वाला है, आप देखेंगे जल्दी ही कोई वैक्सीन या ऐसा ट्रीटमेंट आयेगा, जिसके प्रभाव से लोगों का तेजी से इलाज होगा, इसका मतलब कोरोना की लाइफ अब बहुत ज्यादा नहीं है।
दोस्तों जैसा की हमने बताया था, कि मई के अंदर देश के काफी हिस्सों में रिलीफ मिलना शुरू हो जायेगा और हमारी ये भविष्यवाणी सत्य भी हुई है। कुछ लोग ये भी कहते है कि आप कह रहें है कि कोरोना पर कंट्रोल हो रहा है और हम तो देख रहें है कि कोरोना मरीजो की संख्या दिन ब दिन बढती ही जा रही है, हम उन्हें बताते है कि अब पहले के अपेक्षा में अधिक जाँच हो रही है, इसकी वजह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब देश में प्रतिदिन एक लाख से अधिक कोरोना की जाँच की जा रही है। यदि मरीजों का पता ही नहीं चलेगा, तो इलाज कैसे होगा। उसपर एक्शन कैसे लिया जायेगा, इसका मतलब सरकार कोरोना को ख़त्म करने के लिए जो भी कदम उठा रही है, वो सराहनीय है और यदि मृत्यु दर बढ़ रही है, तो बहुत लोगो ने पहले अपना ध्यान ही नहीं रक्खा और ना ही सरकार को बताया कि उनके अंदर कोरोना के सिस्टम है, हो सकता है इस समय वही लोग हों, जो कोरोना के बढ़ते केस के रूप में सामने आ रहें हैं।
हमारा देश चीन के बाद दुनिया में सबसे बड़े आबादी वाला देश है। भले ही, हम मानते है, कि हमारे देश में कोरोना मरीजों की सख्या बढ़ रही है, लेकिन और देशों के मुकाबले अभी बहुत कम है। आप देखेंगे कि अमेरिका, स्पेन, इटली और दुसरे देश, जो छोटी आबादी वाले देश है। उनमे कोरोना मरीजों की संख्या हमसे कई गुना ज्यादा है, क्योकि वो अपने देश में लॉक डाउन न करने की वजह से कोरोना पर कंट्रोल नहीं पा सके। उनकी आबादी और हमारे देश की आबादी में बहुत फर्क है। हमारे देश में लॉकडाउन से बहुत फायदा हुआ है और अब आप देखेंगे कि आगे भी कुछ नियमो के साथ सभी चीजों को शुरू करने की अनुमति भी जल्दी ही मिल जाएगी।
दोस्तों 15 सितम्बर 2020 के बाद कोरोना पर हमारा देश काफी हद तक कंट्रोल पाने में कामयाब हो जायेगा, तब तक हमें सोशल डिसटेंसिंग मेन्टेन करके चलना होगा, तो घर पर रहिये, सुरक्षित रहिये, आप तो जानते ही है कि आप के बाहर जाने से यदि आप कोरोना पॉजिटिव हो गए, तो हो सकता है, आप को कुछ ना हो, लेकिन आपके परिवार पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए इस समय थोडा धैर्य बनाये रखने की जरुरत है। आप जिस भी धर्म को मानते है, जिन भी गुरु से आपने गुरु मंत्र लिया है, उनका उच्चारण कीजिये। अपने मन पर नियंत्रण करके, अपने प्रभु का समरण करते रहिये। आप हिन्दू है, मुस्लिम है या क्रिश्चियन है, आप जिस भी भगवान् को मानते है, घर में रहकर ही, भगवान् का समरण कीजिये। इससे आपके जीवन में पॉजिटिविटी आएगी और देश से कोरोना को ख़त्म करने में मदद मिलेगी।
घर में रहिये ! सुरक्षित रहिये !