सपने में परीक्षा देते हुए देखना।
हर सपना कुछ कहता है। हर एक सपने का कोई न कोई मतलब जरुर होता है और बात करे ऐसे सपने की जिसमें हम खुद को परीक्षा देते हुए देखते है, ऐसा तब होता है, जब आपको किसी चीज का डर हो या आप किसी सिचुएशन को हैंडल करने के लिए तैयार ना हो। वैसे तो परीक्षा देने से सभी को डर लगता है, चाहे वो किसी भी उम्र का व्यक्ति क्यों ना हो। परीक्षा एक ऐसी चीज है, जो हर व्यक्ति के अंदर डर और भय पैदा करती है, जब तक कि उसका रिजल्ट नहीं आ जाता। लेकिन कभी कभी हम ऐसे उम्र से गुजर रहे होते है, जब परीक्षा का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। देखिये यदि कोई बच्चा है, जो किसी स्कूल, कॉलेज में पढ़ रहा है या किसी कोर्स या इंटरव्यू की तैयारी कर रहा है तो उसके लिए तो एग्जाम आयेंगे ही, लेकिन आप तो ऐसे स्टेज पर नहीं है कि आपको एग्जाम देना पड़े। और तब भी आपको सपने में एग्जाम का सामना करना पड़ता है, तो इसका क्या मतलब हो सकता है? इसका मतलब आपके अंदर किसी चीज को लेकर भय है, कोई ऐसी चीज जो आपको अंदर से खाए जा रही है या हो सकता है कि आप कुछ चीजें किसी से छुपा रहे हो, तो ऐसे में सपने में परीक्षा देना, आपके भेद के खुल जाने या आपके उस डर की ओर इशारा करता है। ऐसा इसलिए होता क्योकि हो सकता है आप उस समय जीवन के किसी मुश्किल दौर से गुजर रहे हों या किसी नयी चीज की शुरुवात करने वाले हो और तब आपको ऐसा लगता है कि पता नहीं सफल होंगे या नहीं, मन में एक अजीब सा डर बना रहता है। दोस्तों परीक्षा का उम्र से कोई लेना देना नहीं है। जीवन के हर मोड़ आपको परीक्षाएं देनी ही पड़ती है और उसी हिसाब से निर्णय भी लेने पड़ते है।
दोस्तों आपको अपने दिमाग में तनाव नहीं रखना चाहिए। तनाव कब आता है? जब आप किसी तनावपूर्ण माहौल से गुजर रहे हो। मान लीजिये आप किसी ऑफिस में काम करते है और आपको जो काम दिया गया है, उसके लिए आप मेंटली प्रिपेयर नहीं है और आपने अपने बॉस को भी नहीं बताया कि आपने काम नहीं किया या आधा ही किया है तो ऐसे में जब आप घर आयेंगे और रात में सोयेंगे तो ये डर किसी ना किसी एग्जामिनेशन के सपने के रूप में आपके सामने आ जायेगा। इसका मतलब आपको अपनी स्ट्रेंथ को मजबूत करना है। एग्जाम के उस डर से डरना नहीं है। जिन्दगी है तो इम्तेहान तो होंगे ही होंगे। कोई उम्र ऐसी नहीं होती, जब इंसान एग्जाम नहीं दे रहा होता है। हमें हर एग्जाम के लिए तैयार रहना चाहिए। आप जो भी काम करते है। आपको पुरे मन से करना चाहिए, ताकि आपको किसी के आगे सर ना झुकाना पड़े।
यदि आप किसी क्लास में पढाई कर रहे है और आप मेंटली तौर पर स्ट्रोंग है और आपको एग्जाम का इन्तजार है तो आपको किसी एग्जाम का डर सपने में नहीं सताएगा और यदि आपने आधा अधुरा पढ़ा हुआ है तो आप सोचेंगे कि अगले दिन पता नहीं एग्जाम में क्या आजाये, तो इस एग्जाम का डर भी सपने में एग्जाम देते हुए आपके सामने आ सकता है।
आप जब अपने मन में किसी भी बात को छुपाते नहीं है, सबसे दिल की बातें साफ़ मन से करते है, ऐसी बातें करते है, जिससे किसी का दिल भी ना दुखे और हेल्दी दिमाग, हेल्दी शरीर रखते है, तो यकीन मानिये आपको सपने भी हेल्दी ही आयेंगे। उस सपने में भय नहीं होगा, जैसे आपने सपना देखा कि आपने एग्जाम दिया और आप उसमे पास भी हो गए। दोस्तों सपने मे एक व्यक्ति के एग्जाम का डर देखना और दुसरे व्यक्ति के सपने में एग्जामिनेशन का रिजल्ट आना और उसमे पास हो जाना, दोनों सपनो में फर्क है।
जिन्दगी इम्तेहान का नाम है। जिन्दगी में हर पल इम्तेहान होते है, उससे घबराएं नहीं। किसी भी एग्जाम का सामना जरुर करें और अच्छे नम्बर लेकर पास भी हो, भले ही वो सपने में हो या असल जिन्दगी में, और एक सबसे महत्वपूर्ण बात कि हमेशा आप चिंता मुक्त होकर सोइए जिससे आप अच्छे- अच्छे सपने देख सकें।
घर में रहे ! सुरक्षित रहे !