सपने में मकान बनते देखना ।
हर सपना कुछ कहता है। हम जो भी सपने देखते है, उसका कुछ न कुछ मतलब जरुर होता है। आज हम सपनो की हमारी सीरिज “हर सपना कुछ कहता है” पर बात करेंगे। आज के सपने का विषय है कि सपने में मकान बनते हुए देखना, तो आइये जानते है कि सपने में मकान बनते हुए या बनाते हुए देखने का क्या मतलब हो सकता है।
यदि सपने के अंदर आपने मकान बनाने के लिए कोई प्लॉट ख़रीदा है, तो ये दर्शता है कि आप किसी नए प्रोजेक्ट या किसी और नयी चीज़ की नींव रखने जा रहे है या किसी नए काम की शुरुवात करने जा रहे है और यदि सपने में आप घर बनाना शुरू कर देते है तो ये संकेत करता है कि आपने जो प्लाट ख़रीदा था, उसे आप आकार देने जा रहे है।
सपने में अपना मकान बनाते हुए देखना या अपना मकान बनाना शुरू करना, किसी अच्छी खुशखबरी की ओर इशारा करता है या फिर किसी नए प्रोजेक्ट के शुरू होने की ओर संकेत करता है। हो सकता है, कि आपके दिमाग में कोई बात चल रही हो या कोई नई योजना चल रही हो, जिसे आप आकार देना चाहते है और वो चीज़ शुरू होने वाली है।
सपने में मकान बनते हुए देखना इशारा करता है कि आपसे ही सम्बंधित कोई न कोई खुशखबरी जैसे आपके काम को लेकर या परिवार के किसी सदस्य को लेकर आ सकती है अर्थात किसी न किसी अच्छी खबर के आने के प्रबल योग है।
स्वस्थ रहिये ! सुरक्षित रहिये !