कब खुलेगा लॉक डाउन?

कब खुलेगा लॉक डाउन?

Covid -19 महामारी ने हिंदुस्तान में और पूरी दुनिया में तबाही मचा दी है। इस समय पूरा देश लॉक डाउन के दौर से गुजर रहा है। लोगो का व्यवसाय ठप्प पड़ा हुआ है। कोई कहीं आ जा भी नहीं पा रहा है। इस समय इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिसटेंसिंग है। इस समय लोग बहुत ही घबराये हुए हैं, क्योंकि काम-धंदे सब बंद पड़े है और दूसरी तरफ अपने और अपने परिवार की सेहत की चिंता भी लोगो के मन में भय पैदा किये हुए है। ऐसे में लोगो के बहुत सारे सवाल है, जो फोन्स और इमेल्स के जरिये हमारे पास आ रहे है। तो आइये जानते है, आपके सवालों के जवाब ज्योतिष आचार्य श्री प्रेम कुमार शर्मा जी के द्वारा –

प्रश्न – क्या covid -19 अर्थात कोरोना वायरस धरती को विनाश की ओर लेकर जा रहा है? क्या इससे विनाश होना संभव है? 

उत्तर – नहीं दोस्तो, ज्योतिष विद्या के अनुसार धरती का विनाश अभी बिलकुल भी संभव नहीं है, क्योंकि ये तो शास्त्र भी कहते हैं कि ऐसे विनाश नहीं होता, जब सृष्टी अपना रूप बदलती है तो उसमे बहुत साल लग जाते है। अभी वो समय नहीं आया है कि जिससे दुनिया का विनाश हो जाये।

प्रश्न- क्या कोरोना वायरस कण्ट्रोल में आ जायेगा और आएगा तो कब तक आएगा?

उत्तर – 15 सितंबर 2020 तक खास करके हमारे हिंदुस्तान के अंदर काफी हद तक कंट्रोल में आ जायेगा और दुसरे भी कई देश इस covid – 19 पर कंट्रोल पाने और काफी हद तक इसका प्रभाव कम करने में कामयाब हो जायेंगे, भले ही छोटे छोटे प्रभाव चलते रहेंगे|

प्रश्न – क्या आने वाले समय में लॉक डाउन में रिलैक्सेशन बढ़ेगी? जैसे अभी बढ़ी है। लॉक डाउन से पूरी तरह से रिलैक्सेशन कब तक मिलने की संभावनाएं हैं?

उत्तर – जी हाँ, बिलकुल बढ़ेगी, जैसा की हमने पहले बताया था कि 17 मई 2020 के बाद लॉक डाउन में काफी हद तक रिलैक्सेशन मिल जाएगा और ट्रांसपोर्टेशन में भी शुरुवात होने की बात कही गयी थी, जो सत्य हुई है। सरकारी और प्राइवेट ऑफिस भी कुछ नियमों का पालन करने की शर्तों पर खोल दिए गए हैं और आगे भी हमें अभी कुछ समय तक धैर्य और शांति बनाये रखने की जरुरत है। यदि 31 मई 2020 तक लोगों ने सभी नियमोbindi का पालन किया और Covid -19 को ख़त्म करने में देश का साथ दिया तो पूरी संभावनाएं हैं कि लॉक डाउन से और भी रिलैक्सेशन मिले। हो सकता है कि देश के कुछ हिस्सों में, ये लॉक डाउन अभी कुछ दिनों के लिए और बढ़ा दिया जाये, लेकिन 70 से 80 परसेंट लोगो को इसके अंदर रिलीफ मिलने का योग बन रहा है।

प्रश्न – लॉक डाउन के बाद हालत कैसे होंगे? कहीं हालत और भी ख़राब तो नहीं हो जायेंगे?

उत्तर – नहीं दोस्तों, ऐसा नहीं होगा, लेकिन हालत कण्ट्रोल करने की अब सबसे ज्यादा जिम्मेदारी आपकी होगी।  इसका मतलब आपको सोशल डिसटेंसिंग का पालन करना होगा। मास्क का इस्तेमाल करना होगा। हमें और आपको सरकार के द्वारा बनाये गए उन सभी नियमों का पालन करना होगा। कुछ दिनों तक इसका पालन करें, साबुन से बार-बार हाथ धोएं, हैण्ड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, जब तक कि शनि, राहू और केतु अपनी सही जगह पर नहीं चले जाते। ऐसा करके हम, अपने आपको ही बचायेंगे, जब हम बचेंगे तो हमारा देश भी बचेगा।  हमारा छोटा सा ये सहयोग, हमारे देश को आगे ले जाने में मदद करेगा।जैसा की आप जानते है कि  (prevention is better than cure) इलाज से बेहतर है कि रोकथाम की जाये।

घर में रहिये ! सुरक्षित रहिये !

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *