क्या ज्योतिष देता है किसी और महामारी का संकेत ।
इस समय Covid -19 के कहर से हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया परेशानी के दौर से गुज़र रही है। अभी हम कोरोना के कहर से बाहर निकल भी नहीं पाए थे कि टी.वी. में न्यूज़ चैनलों पर ये खबरे आने लगी कि कोरोना वायरस के जैसा एक और वायरस आ रहा है। ऐसी खबरों ने लोगो को और भी भयभीत कर दिया है कि क्या कोई ऐसा भी वायरस है जो कोरोना से भी ज्यादा प्रभावकारी है। क्या ये देश और दुनिया को तबाह कर सकता है? ऐसे सवालों को लेकर हमारे पास बहुत सारे लोगों के फोन्स और इमेल्स आ रहे है। तो आइये जानते हैं आपके इन्ही सवालों के जवाब ज्योतिष आचार्य श्री प्रेम कुमार शर्मा जी के द्वारा –
प्रश्न – ऐसी खबरे आ रहीं हैं कि कोरोना के जैसा एक और वायरस आ रहा है, तो क्या ये कोरोना से भी ज्यादा विनाशकारी होगा?
उत्तर – नहीं दोस्तो, ऐसा बिलकुल भी नहीं होने वाला है। इतना ही कहर, ज्योतिष सितारों के अनुसार बताया गया था। अभी भी हमारा देश और पूरी दुनिया कौन सा इस कोरोना वायरस के कहर से पूरी तरह बच पाई है। अभी कोरोना का ही कहर चल रहा है, कुछ समय और चलना बाकी है। किसी अन्य वायरस के कारण पुरे देश और दुनिया को विनाश का सामना करना पड़े, ऐसा नहीं होने वाला है। ये बायो वार दुबारा नहीं होने वाला है। ज्योतिष के अनुसार 2020 में एक ही महामारी के आने का योग बना है, तो इस बात से निश्चिंत रहिये कि कोई नया वायरस देश और दुनिया में परेशानी लाने वाला है।
ये जो समय मिला है इसको ध्यान, साधना में लगाइए। इस समय कोरोना या अन्य किसी परेशानी से बचने का सबसे बेहतर उपाय है कि शनि जी की उपासना की जाये। क्योकि शनि जी, साधना के स्वामी है, तो जितनी ध्यान, साधना आप कर सकते है कीजिये। इस समय आप शनि जी के मंत्रो का उच्चारण कर सकते है। शनि चालीसा, शनि कवच या शिव कवच, शिव चलिसा का भी पाठ आप कर सकते है या फिर, आप जिस भी धर्म को मानते है, अपने ईष्ट देव का ध्यान कर सकते हैं, क्योकि आप जानते ही हैं कि सभी धर्म एक ही शक्ति की उपासना करते है। वैसे भी कोरोना किसी धर्म की वजह से नहीं फैलता है, उसका किसी व्यक्ति से जैसे अमीर – गरीब से कोई लेना देना नहीं है। वो किसी को भी पकड़ सकता है।
प्रश्न – Covid-19 का जो कहर अभी चल रहा है, क्या ये कण्ट्रोल में आ जायेगा?
उत्तर – बिलकुल आ जायेगा, इस समय थोड़ी हिम्मत और धैर्य बनाये रखने की जरुरत है। आप ये, जो लॉक डाउन के नियमो का पालन कर रहे हैं और घर में रहकर ही, जो काम करने कर रहे हैं , ये आपको ही नहीं बल्कि देश और पूरी दुनिया को भी कोरोना के कहर से बाहर आने में मदद करेगा। इससे सबका कल्याण होगा।
घर में रहिये ! सुरक्षित रहिये !