क्या कोरोना कर देगा होटल्स / एयरलाइन्स ठप्प?
पूरा विश्व इस समय Covid -19 महामारी के दौर से गुजर रहा है और साथ ही साथ इस महामारी ने पुरे विश्व की पर्यटन उद्योग, होटल्स ( हॉस्पिटैलिटी सेक्टर), परिवहन और एयरलाइन्स को भी ठप्प कर दिया है। भारतीय अर्थव्यवस्था भी बहुत हद तक इस महामारी की वजह से टूट चुकी है। ऐसे में परिवहन, होटल्स और एयरलाइन्स सेक्टर में काम करने वाले और इससे जुड़े लोगो के मन में कई तरह के सवाल है, तो आइये जानते है आपके पूछे गए सवालों के जवाब ज्योतिष आचार्य प्रेम कुमार शर्मा जी के द्वारा –
प्रश्न – इस महामारी से पहले बहुत सारे लोगों ने अपनी छुट्टियां प्लान की थी, तो क्या हमारी जिन्दगी में अब वो छुट्टियाँ वापस आएँगी? इस साल हम क्या अपने परिवार के साथ कहीं जा पायेंगे और जो लोग परिवहन सेक्टर में काम कर रहें थे, उनका सवाल है कि परिवहन सेक्टर इस मंदी से कब तक बाहर आ पायेगा और इसमें कितना समय लगेगा?
उत्तर – आपका जो सवाल है होटल्स / एयरलाइन्स अर्थात परिवहन सेक्टर को लेकर के, वो बिलकुल जायज है और हम इससे सहमत भी है। आपने पूछा कि परिवहन क्षेत्र और पर्यटन उद्योग, क्या इस मंदी के दौर में फिर से बाहर आ पायेगे? जी हां बिलकुल आयेंगे, अब सवाल यह है कि इसे स्टार्ट होने में कितना समय लगेगा? इसकी शुरुवात होने की झलक आपको मई से दिखने लगेगी, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं बहुत हल्का सा बदलाव आप इसमें देखेंगे। अभी विदेश जाना तो आप भूल ही जाईये और इस समय हिंदुस्तान के अंदर भी जाने के साधन बंद है। ट्रेन्स बंद है, एयरलाइन्स बंद है। फिलहाल अभी तो कहीं नहीं जाया जा सकता क्योकि कोरोना से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरुरी है। इस समय जब तक घर में रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे. लेकिन आपका सवाल था कि कब तक स्टार्ट होगा, तो मई के बाद कुछ जगह परिवहन चाहे वो ट्रेन हो, प्लेन हो चलना शुरू हो जायेंगे। इस समय आप देखेंगे कि एविएशन इंडस्ट्रीज, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, टूरिजम इंडस्ट्रीज और परिवहन विभाग बुरी तरह से जूझ रही है। नोबत यहाँ तक आ गयी है कि उन्हें लगता है कि अब वो इस मंदी के दौर से बाहर आ ही नहीं पाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है, मई के बाद आप इसकी शुरुवात होते हुए देखेंगे और जून – जुलाई के अंदर ही सुधार आपको दिन प्रतिदिन नजर आयेंगे। हिन्दुस्तान में खासतौर पर कुछ एरिया को छोड़कर पुरे देश में ट्रांसपोर्ट के साधन चलेंगे, लेकिन सबसे जरुरी है कि आप अभी सितम्बर तक सोशल डिसटेंसिंग का पालन करें।
प्रश्न – अभी हम जितना नीचे जा चुके है, चाहे वो टूरिज्म सेक्टर में हो या एविएशन सेक्टर में, इसमें आपको ग्रोथ कब नजर आती है?
उत्तर – जैसा की हमने पहले भी बताया है कि इस समय देश और पूरी दुनिया को फाइनेंसियली क्राइसिस से गुजरना पड़ रहा है और ये सफ़र ढाई साल का है, जिसमे 3 महीने निकल चुके है, सवा 2 साल अभी बाकी है, लेकिन साथ में हमने ये भी बताया था कि अप्रैल 2021 के बाद से सभी इंडस्ट्रीज में जैसे एविएशन, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, टूरिजम इंडस्ट्रीज में सुधार आने लगेगा, मगर इसके लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ेगा और इसके लिए उनको सरकार से भी मदद मिलेगी इससमय सब लोगो को मिलकर साथ देने की जरुरत होगी चाहे वो इंडस्ट्री के मालिक हो या स्टाफ हो, सबको कॉपरेट कर के चलना पड़ेगा।
प्रश्न – इन्ही सेक्टर में यदि हम बात करें तो अधिकतम बिज़नस रुक चूका है। बहुत लोगों की नौकरियां जा रहीं है और ऐसा सुनने को मिल रहा है कि जाएँगी भी, तो इस सिचुएशन को हम कैसे हैंडल करेंगे?
उत्तर – देखिये ये मंदी का दौर है तो थोडा झेलना तो पड़ेगा ही क्योकि एम्प्लायर जो है, उसके पास साधन नहीं होंगे तो वो कहाँ से पैसा दे पायेगा। इस मंदी के दौर का सामना यदि एम्प्लायर और एम्प्लोई दोनों मिलकर करेंगे तो दिक्कत कम होगी। इस इन्सेक्योरिटी से डरना नहीं है, ये लम्बे समय के लिए नहीं है, बस कुछ ही समय के लिए है। जॉब इन्सेक्योरिटी है, हम मानते है, मंदी हर क्षेत्र में आई है। तो क्या रिसेसन ऐसे ही चलता रहेगा? क्या सैलरी कम होती जाएगी? नहीं कम नहीं होगी, जैसे ही इंडस्ट्रीज में ग्रोथ होगा तो आपका भी ग्रोथ होगा। फिर से नए अवसर आयेंगे। आने वाले समय में हिन्दुस्तान को बहुत बड़े बड़े अवसर मिलने वाले है, जो शुरू भी हो चुके है, तो चिंता करने वाली बात नहीं है। इंडस्ट्रीज उठेंगी तो लोगो को भी अवसर मिलेंगे। एविएशन, टूरिस्म में और सुधार आएगा।
घर में रहिये ! सुरक्षित रहिये !