दो घडी पहनने का ज्योतिषीय महत्व क्या है?

दो घडी पहनने का ज्योतिषीय महत्व क्या है?

शायद आपने कभी किसी आम व्यक्ति को दोनों हाथो में घडी पहनते नहीं देखा होगा। दोनों हाथो में घडी पहनने का ज्योतिष शास्त्र की दृष्टी से बहुत बड़ा महत्त्व होता है। जब भी कोई व्यक्ति हमसे पूछता है कि आप दोनों हाथों में घड़ियाँ क्यों पहनते है। क्या ज्योतिष विज्ञान के नजरिये से इसका भी हमपर और हमारे ग्रह चक्र पर कोई प्रभाव पड़ता है। तो हम उन्हें बताते है कि हां यदि आपकी कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी करनी है  तो दोनों हाथों में घडी पहनकर मरकरी प्लानेट को एक्टिवेट किया जा सकता है। आज हम इसी बारें में बात करने वालें है कि दोनों हाथों में घडी पहनने से हमारे जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है।

आप जानते ही होंगे कि घडी की सुई किस प्रकार चलती है, इसकी आवाज टक- टक, टक-टक करके आती है। इसकी वजह से ये हमारे मरकरी प्लानेट जिसे हिंदी में बुध ग्रह कहते है, को प्रभावित करती है। यदि आप बुध से अच्छे परिणाम चाहते है और किसी कारण वश वो आपकी कुंडली में एक्टिवेट नहीं है, तो दोनों हाथों में घड़ियाँ पहनने से वो एक्टिवेट हो सकते है और बहुत ही शुभ परिणाम उससे आपको मिलने लगते है।

बुध वाणी और विवेक के स्वामी है, तो आपकी वाणी की वाक् पटुता में इनका बहुत अच्छा रोल होता है बुध तर्क और नर्व सिस्टम के भी स्वामी माने जाते है। जिससे ये हमारी एंजाईटी को कण्ट्रोल करते है, इसके अलावा ज्योतिष के अनुसार बुध हमारे स्किन और गले के भी स्वामी है ,तो यदि आपकी कुंडली बुध ग्रह एक्टिवेट करने की मांग करती है तो आप दोनों हाथो में घडी पहनकर बुध को अच्छी स्थिति में ला सकते है उन्हें एक्टिवेट कर सकते है। ऐसा नहीं है कि हर व्यक्ति दोनों हाथों में घडी पहनेगा तो उनका बुध एक्टिवेट हो जायेगा, हो सकता है बहुत सारे लोगो को उससे लाभ कम मिले, लेकिन यदि आपको किसी ज्योतिषी ने बताया है कि आपको अपनी कुंडली में बुध ग्रह को अच्छी स्थिति में लाने की जरुरत है तब आप दोनों हाथो में घड़ियाँ पहनकर इसे एक्टिवेट कर सकते और अच्छे परिणाम पा सकते है।

बुध बुद्धि के कार्यग्रह के साथ-साथ व्यापार के कार्यग्रह के भी स्वामी होते है। बुध के एक्टिवेट हो जाने से आपको व्यापार में लाभ मिलने लगता है। इसलिए बिसनस में लाभ पाने के लिए, वाणी में वाक् पटुता लाने के लिए और जिन्दगी को और बेहतर बनाने के लिए ये एक बहुत ही अच्छा प्रयास है। आप ऐसा भी कर सकते है कि आप एक हाथ में घडी और एक हाथ में फिटनेस वॉच भी पहन सकते है। फिटनेस वॉच भी घडी की तरह ही हमारे फिटनेस के बारें में बताती है। इसे पहनने के बाद आप जब भी कोई एक्टिविटी करते है तो इसमें से गुड, वैरी गुड, कीप इट अप जैसे मोटिवेशनल वर्ड सुनने को मिलते है। इसके भी इस्तेमाल से आप काफी हद तक बुध ग्रह को एक्टिवेट करने में कामयाब हो सकते है।

बुध के अच्छी स्थिति में आने से आपका लोगो के साथ इंटरेक्शन अच्छा होगा और जिनसे भी आप मिलेंगे, बात करेंगे उनके ऊपर आपका प्रभाव अच्छा पड़ेगा और यदि लोगो पर आपका प्रभाव अच्छा पड़ेगा तो बिसनस के परिणाम तो अच्छे आयेंगे ही आयेंगे। दोस्तों कुछ लोगों ने अपनी कुंडली में बुध के स्थिति अच्छी करने के लिए  इसका इस्तेमाल किया और इसके बेहतर परिणाम सामने आये है। हमारे पर्सनल एक्सपीरियंस से हम आपको बता रहे है कि भले ही आप एक हाथ में वॉच और एक हाथ में फिटनेस वॉच पहनते है तो भी आपको इसका फायदा मिलता है, क्योकि फिटनेस वॉच आपकी एक्टिवनेस को बढ़ाने का काम करती है।

यदि आप दोनों हाथो में घडी पहनते है तो आपके मरकरी प्लानेट अर्थात बुध ग्रह एक्टिवेट होते है, लेकिन इसे पहनने के लिए आपको किसी ज्योतिषी की सलाह जरुर लेनी चाहिए, जिससे आपको इसका बेहतर लाभ मिल सके।

घर में रहे, सुरक्षित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *