कैसे रहेंगे पडोसी देशो से सम्बन्ध ।
आज हर जगह टी.वी., अखबार, सोशल मीडिया, वेब मीडिया, या फिर प्रिंट मीडिया, सब पर एक ही नाम है Covid -19 अर्थात कोरोना। इस समय सभी लोग कोरोना से भयभीत हैं, साथ ही कुछ मिडिया रिपोर्टों के अनुसार ये आशंका भी जताई जा रही है कि कुछ देशों के बिच विश्व युद्ध भी हो सकता है, जैसे अमेरिका और पश्चिमी देशों का कहना है, कि Covid -19, चीन की गलतियों की देन है, इसमें विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) ने अपनी भूमिका का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया, उसने चीन के पक्ष में कुछ सूचनाएं दुनिया से छुपाई, जिसकी वजह से दुनिया में कोरोना तेजी से फैला, इसलिए अमेरिका ने WHO को मिलने वाला फण्ड रोक दिया है। इस फण्ड को अमेरिका ने कुछ दिन पहले ही WHO को चिट्ठी लिखकर स्थाई रूप से बंद करने की धमकी दी है, जिसके परिणाम स्वरुप, रूस भी WHO और चीन के पक्ष में खड़ा हो गया है। इससे शीत युद्ध या विश्व युद्ध होने की संम्भावनाएं बढ़ गयी हैं, तो ऐसे में बहुत सारे लोगों के हमारे पास ईमेलस और फोन्स आ रहें हैं कि क्या कोरोना के कारण कुछ देशों के आपसी तनाव बढ़ जायेंगे और क्या इसकी वजह से हमारे देश को भी इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है या किसी और किस्म की चिंता या परेशानी का सामना करना पड़ सकता है?
इस विषय पर हमने 2020 की शुरुवात में ही बताया था। जिसका एक छोटा सा विडियो 4 मिनट 23 सेकंड का यूट्यूब पर मौजूद हैं| आप वहां पर भी देख सकते है। उसके अंदर हमने मेंशन किया था कि ये 2020 अर्थात 2 + 0 + 2 + 0 = 4, 4 जो युरेनस का नम्बर है। राहु का नम्बर है। ज्योतिष के अनुसार मिसअंडरस्टैंडिंग का नम्बर है, और ये बताता है कि देश और दुनिया में ऐसी चुनोतिया आएँगी, ऐसी परेशानीयां आयेंगी,जिसके बारें में किसी व्यक्ति या किसी देश ने सोचा भी नहीं होगा और जिसके लिए कोई भी मेंटली तैयार नहीं होगा, जिसका सामना हमारे शासकों को भी करना पड़ेगा, इस समय हर जगह अशांति है, चाहे वो देश और दुनिया के अंदर हो या राजनीति के अंदर हो, जिसकी वजह से देश और दुनिया को तरह – तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आपका सवाल था कि ये जो विश्व युद्ध की संभावनाएं बन रही है तो क्या इसमें हिंदुस्तान भी किसी के निशाने का शिकार बन सकता है? क्या इससे हिंदुस्तान को भी नुक्सान होगा?
हमारी ज्योतिषीय गणना के अनुसार ऐसा कुछ भी होता दिखाई नहीं दे रहा है। ये हम अपने पुरे विश्वास के साथ कह रहें है, कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। हां, कुछ दुसरे देशों के साथ आपसी टकराव या आपसी तनाव हो सकता है, लेकिन इससे हिंदुस्तानियों को या देश को कोई नुक्सान नहीं होने वाला है, इसलिए बिलकुल भी भयभीत होने की जरुरत नहीं है।
आप हमें इतने सारे ईमेलस भेजते है, इतना प्यार भेजते है इसलिए हमने इस ब्लॉग में आपको स्पष्ट रूप से बताने की कोशिश की है कि भयभीत होने की जरुरत नहीं है कुछ समय शांति से धैर्य बनाये रखने की जरुरत है और भगवान् पर विश्वास बनाये रखने की जरुरत है।
घर में रहिये ! सुरक्षित रहिये !