1 महीने में 3 ग्रहण बढ़ेगा खतरा या थमेगा ?

1 महीने में 3 ग्रहण बढ़ेगा खतरा या थमेगा ?

ग्रहण का नाम सुनते ही मन में एक अजीब सी घबराहट होने लगती है| जिसकी एक वजह है, 26 dec 2019 में सूर्य ग्रहण का लगना व् 10/11 january 2020 की शुरुआत में ही चंद्र ग्रहण लगना, यानि की एक महीने के अंदर दोनों ग्रहणों का लगना| जो अपने साथ ऐसी – ऐसी घटनाएं लेकर आई, जिसके बारें में किसी ने सोचा भी नहीं था। इस ग्रहण के बारें में जो भी भविष्यवाणियाँ ज्योतिष आचार्य श्री प्रेम कुमार शर्मा जी के द्वारा की गयी, सब सच साबित हुई। इसी तरह आज हम बात करेंगे 5/6 जून 2020 के चन्द्रग्रहण के बारें में, जो आने वाला है और उसके साथ ही दो और ग्रहण, जो उसी महीने में लगने वाले है, तो इसका हमारे देश और दुनिया पर कैसा प्रभाव पड़ेगा, ये हम जानेंगे ज्योतिष आचार्य प्रेम कुमार शर्मा जी के द्वारा –

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, जब भी किसी महीने के अंदर दो या दो से अधिक ग्रहण लगते है, तो देश और दुनिया में ऐसी घटनाएं घटती है, जिसके बारें में यकीन करना मुश्किल हो जाता है, आने वाले समय में पहला चन्द्र ग्रहण जो 5 जून 2020 को लगेगा और 6 जून को संपन्न होगा, दूसरा ग्रहण कंकन ग्रहण अर्थात सूर्य ग्रहण जो 21 जून 2020 को लगेगा और तीसरा ग्रहण 5 जुलाई 2020 को लगेगा। यानि ये 30 दिन के अंदर ही तीन ग्रहण लग रहें हैं। 5 जून 2020 को जो ग्रहण लग रहा है, वो Penumbral है। ये हिंदुस्तान, यूरोप और एशिया के बहुत सारे हिस्सों में दिखाई देगा। ये ग्रहण छायाग्रहण है, इसके कारण हमारे जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है, लेकिन हम इस बात को भी मानते है कि, भले ही ये छाया ग्रहण है, लेकिन हल्की सी छाया तो देता ही है, अर्थात हल्का प्रभाव देता है और फिर उसके तुरंत बाद उसी महीने में 21 जून 2020 को सूर्य ग्रहण लग रहा है और फिर से 5 जुलाई 2020 को चन्द्रग्रहण लग रहा है, तो ऐसी स्थिति में इनका जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों को नाकारा नहीं जा सकता है। आम लोगो को इस ग्रहण के प्रभाव से घबराना नहीं चाहिए। ये ग्रहण जिस नक्षत्र में जिस राशि में लगते है, वहां ज्यादा प्रभाव डालते है।

1 महीने में 3 ग्रहण से देश और दुनिया पर पड़ने वाले प्रभाव :-

आने वाले ग्रहण के देश और दुनिया पर कुछ बुरे और कुछ अच्छे प्रभाव पड़ेंगे। ज्योतिष सितारों के अनुसार देश और दुनिया के अंदर अजिबो-गरीब घटनाएं घट सकती है। कुछ देशो में आपसी तनाव, विवाद और गलतफहमियां बढ़ सकती है, कुछ ऐसी परेशानिया आ सकती है, जिससे जीवन में एक अलग मोड़ आ जाये।

इस समय किसी चीज को लेकर के शासको में एक दुसरे के प्रति आक्रोश बढ़ सकता है। ये समय किसी न किसी कारण वश अशांति और परेशानिया पैदा करने वाला होगा। ऐसे समय में कुछ देश इक्कठे होकर किसी अन्य देश को घेरने की कोशिश कर सकते है, जिससे वहां के लोगो को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है या कुछ और घटनाओं का सामना भी करना पड़ सकता है।

हिन्दुस्तान के अंदर इसका बहुत बड़ा प्रभाव नहीं आएगा, लेकिन कुछ हद तक तो प्रभाव पड़ सकता है। हमारे देश में महगाई की मार भी लोगों को परेशान कर सकती है और कुछ चीजों की कमी भी लोगो के परेशानी का कारण बन सकती है। अभी Covid – 19 का कहर देश और दुनिया पर छाया हुआ है। कुछ लोगो का कहना है कि कोरोना अभी लम्बे समय तक चलेगा, लेकिन ऐसा नहीं होगा, आप देखेंगे 15 सितम्बर 2020 तक कोरोना पर काफी हद तक कण्ट्रोल आ जायेगा, लेकिन ये भी कहना गलत नहीं होगा कि ये शनि जी का ढाई साल का प्रभावकारी समय है, तो शनि जी के प्रभाव के कारण एक बीमारी नहीं तो दूसरी आएगी, दूसरी नहीं तो तीसरी आ सकती है, अर्थात कोई न कोई परेशानी तो रहेगी ही लेकिन ये दौर मेडिसिन का भी है तो जल्दी ही कोई वैक्सीन या मेडिसिन भी आएगी।

राजनेता, अभिनेता, सेलिब्रिटी और धर्म गुरुओ पर पड़ सकता है प्रभाव

2020 का साल शुरू होने से पहले 26 दिसम्बर 2019 को जब सूर्य ग्रहण लगा था और उसके बाद 10 /11 जनवरी 2020 को चन्द्र ग्रहण लगा था, हमने तब भी अपने ट्वीटर पर और विडियो के जरिये बताया था कि, देश में महामारी, आकस्मिक घटनाएं, बाढ़, भूकम्प और देश और दुनिया की राजनिति में उथल-पुथल हो सकती है और ये भी बताया था कि देश अपने किसी नेता या अभिनेता को खोएगा और आपने देखा कि जो भी ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कहा गया वो सच साबित हुआ।

ऐसे ही अभी ये जो तीन ग्रहण आ रहें है इसमें भी ऐसी ही घटनाओ के संकेत मिलते है, यदि बात करें हिन्दुस्तान की तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हिन्दुस्तान के अंदर, किसी दो बड़े नेताओ के खोने की तरफ संकेत मिलता है, कारण कुछ भी हो सकता है, ये दो नेता बहुत बड़े विवाद में भी फस सकते है या फिर कोई गहरी पीड़ा झेलनी पड़ सकती है, लेकिन सितारों की माने तो एक नेता को खोने के पुरे संकेत मिल रहे है और किसी मुख्यमंत्री को भी सेहत को लेकर या किसी दुसरे कारणों की वजह से तनाव का सामना करना पड़ सकता है।

5 /6 जून 2020 में ग्रहण के आने से 40 दिन पहले, यानि मई की शुरुवात से ही, इसने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है, इसके बाद सूर्य ग्रहण भी लगना है और फिर से चन्द्र ग्रहण लगेगा अर्थात अभी 6 महीने तक इसका प्रभाव बना रहेगा।

ज्योतिष सितारों के अनुसार, इस साल 2020 में देश अपने किसी न किसी बड़े नेता और किसी बड़े अभिनेता को खो सकता है, अभिनेताओं में भी 2 बड़े अभिनेताओं के खोने के संकेत मिलते है, या हो सकता है, ऐसी कोई बड़ी बीमारी निकल जाये, जो मृत्यु से भी बढ़कर हो, ऐसा भी हो सकता है कि एक फिल्म इंडस्ट्रीज से हो और एक बहुत बड़े सेलेब्रिटी हो, जिनका अच्छा खासा नाम हो और अचानक कोई प्रॉब्लम आ जाये जिससे उनकी भी सेहत पर कष्ट आने के संकेत या किसी अन्य परेशानी का सामना करना पड़ सकता है| ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमने जब भी ऐसी भविष्यवाणियाँ की हैं, अधिकतम सत्य हुई है। इसके अतिरिक्त कोई नामी धर्म गुरु, ज्योतिषी, या कोई ऐसे नामी व्यक्ति जिन्होंने धर्म के लिए बहुत काम किया हो, जिनको दुनिया बहुत मानती रही हो, उनकी भी सेहत पर कष्ट आने के संकेत मिल रहे है।

इन ग्रहण से देश पर पड़ने वाले कुछ सकारात्मक प्रभाव

ऐसे ग्रहण के कुछ बुरे प्रभाव होते है, तो कुछ बहुत अच्छे प्रभाव भी देश और दुनिया पर पड़ते है। आने वाले समय में आप देखेंगे, हमारी मेडिसिन इंडस्ट्री बहुत आगे जाएगी। बहुत जल्द ही ऐसी टेकनिक्स, ऐसी दवाएं आ जायेंगी जो कोरोना को कंट्रोल करने में कामयाब साबित होंगी। जुलाई से सितम्बर तक हमारा देश कोरोना पर कंट्रोल पाने में काफी हद तक कामयाब हो जायेंगा।

ये ग्रहण एक नयी इन्वेंशन को भी जन्म देने वाला होगा। दोस्तो बहुत कम ऐसा होता है कि एक महीने में तीन ग्रहण लगे, ऐसे अवसर सदियों के बाद आते है, इसका मतलब सूर्य जो धन्वन्तरी है, इनके कारण कोई न कोई नई इन्वेंशन या मेडिसिन की खोज हो सकती है, जो सभी दिक्कतों पर कण्ट्रोल पाने में सक्षम होगी।

हमारे देश में प्रोद्योगिकी का तेजी से विकास होगा। विदेशी कंपनियों से निवेश आने की भी पूरी संभावनाएं बन रही है। कृषि का विकास करने के लिए किसानो को सरकार द्वारा प्रोत्साहन भी मिलेगा।

आपने देखा ही, हमारी अर्थव्यवस्था बहुत मंदी के दौर से गुजर रही है। आने वाले समय में टेक्नोलॉजी, कृषि, इंडस्ट्रीज में सुधार आने से अर्थव्यवस्था में भी तेजी से सुधार आएगा। जनता के लिए जॉब्स के नए नए अवसर आयेंगे, लेकिन अभी कुछ समय तक हमें मंदी के दौर का सामना करना पड़ेगा।

5 जून, 2020 को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगेगा –

चन्द्र ग्रहण लगने का समय – चन्द्रग्रहण 5 जून 2020 को रात्रि 11 बजकर 16 मिनट से प्रारम्भ होगा और  रात्रि 12 बजकर 55 मिनट पर जाकर के इसका प्रभाव परमग्रास दिखाई देगा और रात्रि 2 बजकर 34 मिनट  पर इसका प्रभाव खत्म हो जायेगा।
चंद्र ग्रहण कहाँ कहाँ पर देखा जा सकता है : भारत, अफ्रीका, एशिया, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया।

क्या करें उपाय?

चन्द्र ग्रहण के प्रभाव से आम जनता को भयभीत नहीं होना चाहिए। ये चन्द्र ग्रहण कुछ राशियों के लिए अच्छा रहने वाला है और कुछ राशियों के लिए ख़राब भी हो सकता है।

चन्द्रग्रहण समाप्त होने के बाद, गंगा जल को पानी में मिलाकर स्नान कीजिये और शुद्ध वस्त्र पहन कर भगवान् शिव के नाम का जाप करना चाहिए।

भगवान् शिव के माथे पर चन्द्र सुशोभित है, जब चन्द्र देव पर मुसीबत आई थी, तो भगवान् शिव जी ने ही चन्द्रमा को मुसीबत से बचाया था।

इसलिए भगवान् शिव की आराधना कीजिये। महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण कीजिये या फिर ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप भी कर सकते है।

चन्द्रमा के मंत्रो का जाप भी करें सोम सोमाय नमः

घर में रहिये ! सुरक्षित रहिये !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *