सपने में शादी देखना।

सपने में शादी देखना

घर में यदि शादी का माहौल हो तो बड़ा ही आनंद आता है, परन्तु सपने में यदि शादी होते हुए दिख जाये तो व्यक्ति बड़े ही असमंजस में पड़ जाता है कि क्या ये सपना किसी रिश्ते के जुड़ने की ओर संकेत दे रहा है या कोई और संकेत है कुछ मान्यताओ के अनुसार सपने में शादी का देखना अशुभ संकेत माना जाता है आप देखेंगे कि, पश्चिमी ज्योतिष के अनुसार सपनो की व्याख्या करने का अलग तरीका होता है और भारतीय ज्योतिष के अनुसार सपनो की व्याख्या करने का तरीका अलग होता है, अलग-अलग लोगो की अलग-अलग धारणाएं है, तो आइये जानते है कि सपने में शादी का देखना क्या संकेत करता है? 

  • सपने में यदि आप अपनी शादी होते हुए देखते है और अभी आपकी शादी नहीं हुई है, तो ये सपना  कहीं न कहीं किसी खुशखबरी के आने की ओर संकेत करता है  
  • यदि आप सपने में देखते है कि आप किसी दुसरे या अपने किसी दोस्त की शादी में शामिल हुए है, वहां आप बहुत खुश है, नाच रहे है, मस्ती कर रहे है, तो इसका मतलब है कि आपके घर में कोई उत्सव का माहौल बनने वाला है, ये सपना किसी न किसी बड़ी ख़ुशी के आने की ओर संकेत करता है, ये ख़ुशी किसी तरह की भी हो सकती है, जैसे आपकी जॉब लग जाय या कोई आपका बड़ा काम बन जाए, जिससे आपकी खुशियाँ बढ़ जाये    
  • यदि सपने में आप अपने किसी परिवार के सदस्य की शादी में शामिल हो रहे है, आप देख रहे है कि आप मेहमानों का स्वागत कर रहे है, सबसे मिलजुल रहे है और खुशियाँ आपके चेहरे पर झलक रहीं है तो इसका मतलब आपके घर में जल्द ही कोई शुभ कार्य होने वाला है, जिससे आपके लोगों से सम्बन्ध अच्छे बनेगे या आपको कोई और ख़ुशी भी मिल सकती है  
  • सपने में यदि आप अपनी शादी होते हुए देख रहे है और आप पहले से शादी शुदा है, तो इसका मतलब आपकी शादी शुदा जिन्दगी में कोई परेशानी या असंतोष चल रहा है दोस्तों आप तो जानते है कि जिन्दगी एक गाड़ी की तरह है, ये तभी बेहतर ढंग से चलती है, जब इसके सारे पहिये अच्छी तरह से चलेंगे यदि आपके अंदर कोई कमी है तो उसको दूर करना होगा और यदि आपके पार्टनर के अंदर कुछ कमियां आपको नजर आती है, तो ऐसी स्थिति में उनको समझाकर, आपको ठीक करना होगा, दोस्तों यही जिन्दगी है और यही हमारी संस्कृति भी है कि रिश्तों को अच्छे से निभाया जाय  
  • सपने में यदि आप अपनी शादी टूटते हुए देखते है, जैसे आपका अपनी पत्नी या पति से झगडा हो गया और बात बहुत आगे तक बढ़ गयी और नौबत तलाक तक पहुच गयी, तो ये सपना आपके जीवन में आने वाली किसी परेशानी की ओर इशारा करता है

दोस्तों जब भी हम शादी की बात करते है तो शादी का मतलब दो लोगों का मेल होना होता है सपने में शादी देखने का मतलब हो सकता है कि आप पार्टनर-शिप में कोई काम प्रारंभ करने वाले हो सपने में शादी देखने को कुछ लोग अशुभ संकेत मानते है, लेकिन यकीन मानिए, ये आपके हालातों पर निर्भर करता है यदि आप शादी शुदा है और फिर भी आप सपने में, अपनी शादी देख रहे है तो ये आपके शादी शुदा जीवन में आने वाली किसी अशांति की ओर संकेत करता है, जिसे आपको अपने स्तर पर ठीक करना होगा इसके साथ ही यदि आपने सपने में शादी टूटते हुए देखी है, आपकी शादी हुई है लेकिन किसी कारण वश आपका अपनी पत्नी/ पति से झगडा हुआ और और बात बहुत आगे बढ़ गयी और तलाक तक चली गयी इसका मतलब ये सपना भी किसी आने वाली परेशानी की ओर संकेत करता है 

सपने में अपनी शादी होते हुए देखने का मतलब ये जरुरी नहीं है कि आपकी शादी होने वाली है, लेकिन यदि आपकी शादी की उम्र है तो, हो सकता है आपके दिमाग में ऐसी चीजे चल रही हो, जिसके कारण आप ऐसा सोचने पर विवश हो गए सपने, जो हमारे अवचेतन मन में चल रहा होता है, उसी आधार पर आते है, लेकिन यदि आपने अपनी शादी का सपना सुबह के समय ब्रह्म मुहूर्त में देखा है, तो ये आपकी शादी का या किसी और ख़ुशी के आने का संकेत हो सकता है या किसी नए प्रोजेक्ट का शुभारम्भ भी हो सकता है और सपने में शादी का टूटना कहीं न कहीं अशुभ संकेत करता है, ये किसी न किसी आने वाली परेशानी की तरफ इशारा करता है  

यदि आप सपने में अपनी शादी टूटते हुए देखते है, तो ऐसे में सपने के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए आप किसी गरीब कन्या के विवाह में कुछ योगदान कर सकते है, किसी गरीब कन्या का कहीं रिश्ता लगवा सकते है या किसी अनाथ आश्रम संस्था को कुछ दान कर सकते है, इससे आपके सपने का बुरा प्रभाव कम हो जाएगा  

स्वस्थ रहिये, सुरक्षित रहिये !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *